गाजियाबाद राज्यकर विभाग ने सबसे अधिक कर देने वाले व्यापारियों को किया सम्मानित

Update: 2024-06-29 10:40 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद राज्यकर विभाग ने दानवीर भामाशाह जयंती के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया। जिसमें विभाग को सबसे अधिक कर देने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विभाग को 373.92 करोड़ का टैक्स देने वाली लर्सेन एंड टर्बो कंपनी को सम्मानित किया। इसके अलावा श्री सीमेंट लिमिटेड को 162.46 करोड़, टाटा कंज्यूमर को 19.87 करोड़, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को 76.50 करोड़, राष्ट्रीय इस्पात निगम को 46.32 करोड़, मदर डेयरी को 48.96 और मोदी डिस्टलरी को 37 करोड़ का कर देने पर सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर आयुक्त ग्रेड-1 जोन प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, भाजपा नेता अशोक गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त ग्रेड-2 ओपी तिवारी, अपर आयुक्त ग्रेड-2 सरिता सिंह, उपायुक्त प्रशासन विनय कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News