शाबास! प्रदूषण को लेकर खुद सचेत हुए गाजियाबादवासी, जानें कार पूलिंग से लेकर और क्या-क्या कर रहे हैं उपाय ?

Update: 2024-11-21 07:54 GMT

- लोग प्रदूषण कम करने के लिए कर रहे कार पूलिंग

-सोसाइटी के आस-पास पानी का कर रहे हैं छिड़काव

महोसिन खान 

गाजियाबाद। प्रदूषण कम करने के लिए जिले के लोग एक तरफ जहां कार पूलिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑफिस जाने के बजाय घर से ही काम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ ही, एओए पदाधिकारी हवा में उड़ती धूल-मिट्टी को कम करने के लिए सोसाइटी स्तर पर पानी का छिड़काव करवा रहे हैं और दूसरों को भी इन छोटे-छोटे प्रयासों को अपनाने की अपील कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी प्रवीण इशारा, जो सिद्धार्थ विहार के निवासी हैं, ने बताया कि कार पूलिंग से जहां ईंधन की खपत कम हो रही है, वहीं सड़कों पर ट्रैफिक भी घटने में मदद मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग पहले से ही कार पूलिंग के जरिए ऑफिस आते-जाते हैं, लेकिन अब प्रदूषण के चलते ज्यादातर लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। आदित्य मेगा सिटी सोसाइटी निवासी संदीप गुलाटी ने बताया कि उनकी सोसाइटी में गुड़गांव, नोएडा और दिल्ली जाने वाले 100 से अधिक लोग कार पूल करके ऑफिस आते-जाते हैं।

बता दें कि बड़ी संख्या में गाजियाबाद के निवासी दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे आसपास के शहरों में नौकरी करते हैं। ऐसे में एक ही शहर या स्थान पर नौकरी करने वाले लोग समूह बनाकर अपने दफ्तर आने-जाने के लिए एक ही गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं। राजनगर एक्सटेंशन, सिद्धार्थ विहार, क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली आदि क्षेत्रों में लोग कार पूलिंग व्यवस्था अपना रहे हैं। प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव और पेड़ों की धुलाई करवा रही सोसाइटीज प्रदूषण के रूप में हवा में घुल रहे जहर को कम करने के लिए इनकी सोसाइटीज ने पानी का छिड़काव करने की पहल शुरू की है। सोसाइटी के आस-पास पानी छिड़कने के साथ-साथ पेड़ों पर जमी धूल को भी हटाया जा रहा है। इससे मिट्टी भी बैठ जाएगी और पेड़ों से पर्याप्त ऑक्सीजन भी मिलेगा।

फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि कई सोसाइटीज़ पहले से ही पानी का छिड़काव करवा रही हैं। अन्य सोसाइटीज़ को भी रोजाना पानी का छिड़काव करने का आह्वान किया गया है। बुधवार को भी राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, मोहन नगर सहित ट्रांस हिंडन की कई सोसाइटीज़ के एओए और कॉलोनियों के आरडब्ल्यूए ने पानी का छिड़काव कराया।

Tags:    

Similar News