गाजियाबाद जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम के क्रियान्वयन की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में दिया धरना

Update: 2024-07-11 10:58 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम के क्रियान्वयन की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में धरना दिया। डीएम के माध्यम से पीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

फाउंडेशन अध्यक्ष महेश आहूजा ने कहा कि जनसांख्यिकीय असंतुलन की चुनौतियों से उत्पन्न होने वाले नागरिक अशांति के खतरे को समय रहते टाला जाना आवश्यक है। फाउंडेशन ने पिछले 11 वर्षों में विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच जनसंख्या संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया हुआ है। संगठन अध्यक्ष ने कहा कि अगर जल्द ही कानून लागू नहीं किया गया तो जनप्रतिनिधियों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News