गाजियाबाद: पिंकी चौधरी के समर्थन में जुटेंगे हिंदू संगठन, महामंडलेश्वर नरसिंहानंद सरस्वती ने किया आह्वान
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र तोमर के समर्थन में साधु-संत आ गए हैं। डासना देवी मंदिर के महंत और श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरी ने 10 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर देश भर के हिंदू संगठन और 36 बिरादरियों के लोगों से इकट्ठा होने का आह्वान किया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को गुंडा एक्ट नहीं हटने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
महामंडलेश्वर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हिंदू संगठनों के लोगों को दबाने और कुचलने का काम हो रहा है। पिंकी चौधरी ने यातायात पुलिस की गलत कार्रवाई का विरोध किया था, जिसने कानून का किसी प्रकार उल्लंघन नहीं किया। बावजूद इसके प्रशासन ने कुछ ही दिनों में मुकदमा दर्ज कर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी। उन्होंने कहा कि पिंकी चौधरी शुरू से हिंदू संगठन के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उनकी आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं।
महामंडलेश्वर ने देशभर के हिंदू संगठन और 36 बिरादरियों के लोगों से आगामी 10 अक्टूबर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर अधिकारियों को ताकत का एहसास करने का आह्वान किया है। इस बीच उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि प्रशासन और पुलिस अधिकारी पिंकी चौधरी पर लगे गुंडा एक्ट को वापस नहीं लेते हैं तो फिर पूरी दुनिया उनका विरोध प्रदर्शन देखेगी।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गाड़ी पर लिखे धार्मिक शब्दों पर भी कार्रवाई का विरोध करते हुए सिर्फ मुख्यमंत्री को बुलाने की बात कही थी। इस दौरान उनके खिलाफ कोई अपमानजनक बात भी नहीं कही। बावजूद इसके पिंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। उन्होंने सवाल के लिहाज में कहा कि क्या मुख्यमंत्री पैगंबर और मोहम्मद हो गए हैं, जो उनको बुलाने की बात कहेगा तो उसे पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कई तरह के गलत काम करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान हिंदू रक्षा दल के संकेत कटारा के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।