गाजियाबाद सीडीओ ने निजी स्कूलों को दी चेतावनी, कहा- आरटीई के तहत स्कूलों को नहीं हैं आय और घरों की जांच का अधिकार
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। गाजियाबाद सीडीओ अभिनव गोपाल ने निजी स्कूलों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह आरटीई के तहत आंवटित छात्रों के घरों और उनके अभिभावकों की आय की जांच नहीं कर सकते।
सीडीओ अभिनव गोपाल ने स्कूलवार आरटीई दाखिलों की समीक्षा की जिसमें डीपीएस मेरठ रोड, डीपीएस वसुंधरा, डीएलएफ राजेन्द्र नगर, जिन्दल पब्लिक स्कूल, केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल, एसडी ग्लोबल स्कूल, गुरुकूल द स्कूल में कम दाखिले दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। सीडीओ ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह आवंटित छात्रों के घर व उनके अभिभावकों की आय को नहीं जांच सकते हैं।
अगर किसी स्कूल को कोई संदेह है तो वह बीएसए को सूचित करें, जहां से बीएसए अपने स्तर से जांच कराएंगे। सीडीओ ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 जुलाई तक हर हाल में प्रवेश से वंचित बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराएं। बैठक में बीएसए ओपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह, विश्वजीत राठी, अभिषेक यादव, महिमा आदि मौजूद रहे।