गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव: सीएम योगी 23 अगस्त को करेंगे चुनावी तैयारियों की समीक्षा
सोनू सिंह
गाजियाबाद। शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस सीट पर भाजपा लगातार दूसरी बार चुनाव जीती। यहां से भाजपा के अतुल गर्ग लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीते। भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया और अतुल गर्ग चुनाव जीत कर सांसद बने। उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दिया और उनके इस्तीफे के बाद से ये सीट रिक्त है। इस सीट पर उपचुनाव होना है और अभी तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुआ है लेकिन भाजपा अपनी इस विनिंग सीट को लेकर गंभीर है।
चुनाव दिसंबर से पहले होना है और भाजपा इस सीट को सियासी रूप से उपयोगी मान रही है। संगठन की गंभीरता इसी से पता चल जाती है कि वो उपचुनाव में भी इस सीट पर जीत का ही संदेश देना चाहती है। शायद यही वजह है कि संगठन की दृष्टि से इस सीट पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। लखनऊ में 20 अगस्त को सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई और इसी बैठक में संगठन वालों को सूचना मिली कि गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट पर समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर भी मुख्यमंत्री के आने की बात को साझा किया। संगठन सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री यहां चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अगस्त को गाजियाबाद में शहर विधानसभा सीट पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों की मानें तो जल निगम गेस्ट हाउस में ये बैठक हो सकती है।