गाजियाबाद: दिल्ली कोचिंग सेंटर में घटना के बाद जिले के शिक्षा अधिकारी सतर्क, आज से चलेगा कोचिंग सेंटरों का जांच अभियान

Update: 2024-08-05 05:17 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। जिले में नियमानुसार कोचिंग सेंटरों के संचालन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तैयार की गई टीमों द्वारा आज से जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। कांवड़ यात्रा के चलते मार्ग बंद होने के साथ ही कोचिंग सेंटरों में अवकाश होने के चलते जांच नहीं हो पा रही थी। अलग-अलग क्षेत्रों की निर्धारित टीम में एक सह जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 12 प्रधानाचार्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि जिले में छोटे बड़े 100 से अधिक कोचिंग सेंटर है। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में घटना के बाद जिले के शिक्षा अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं।

जिले में संचालित जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि विभिन्न कॉलेज के प्रधानाचार्य को अलग-अलग क्षेत्रों का नोडल बनाया गया है, जो कोचिंग सेंटर की जांच कर खामियों को परखेंगे। ब्लॉक भोजपुर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अतरौली की प्रधानाध्यापिका रुचि शर्मा और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाहली प्रधानाध्यापिका झरना दूबे, ब्लॉक मुरादनगर में राजकीय विद्यालय नुरपुर की प्रधानाध्यापिका सुषमा सुमन व राजकीय विद्यालय मछरी से नैन्सी शर्मा, ब्लॉक रजापुर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर की प्रधानाचार्या डॉ. विभा के पांडेय चौहान व राजकीय विद्यालय मतौर की प्रधानाध्यापिका वंदना रस्तोगी, ब्लॉक लोनी में राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम से प्रधानाचार्य जय सिंह व राजकीय विद्यालय कलछीना नीलम यादव, राजकीय इंटर कॉलेज प्रेमनगर लोनी से कार्यवाहक प्रधानाध्यापक अनिका सादिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र, वसुंधरा, इंदिरापुरम व साहिबाबाद लिए सह जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, राजकीय विद्यालय त्योडी से प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह व राजकीय विद्यालय कुशलिया से प्रधानध्यापिका तनूजा शर्मा को नोडल बनाया गया है।

Tags:    

Similar News