जीडीए के अवर अभियंता ने अवैध निर्माण के मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई

Update: 2024-06-17 06:29 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन एरिया में रोक के बाद भी अवैध निर्माण के मामलों में कमी नहीं हो रही है। जिसके चलते जीडीए और आवास विकास परिषद की तरफ से मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। हाल ही में तीन और मामलों में जीडीए के अवर अभियंता की तरफ से अवैध निर्माण के मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन छह के अवर अभियंता सचिन कुमार अग्रवाल ने पहले मामले में राजीव अग्रवाल निवासी शक्तिखंड दो नामजद कराते हुए अवैध निर्माण कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरे मामले में निखिल कुमार निवासी नीतिखंड दो को नामजद कराया है। जबकि तीसरे मामले में प्रभात कुमार और राधेश गर्ग निवासी नीतिखंड एक को नामजद कराया है। उक्त दोनों मामलों में भी कमोवेश पहले जैसे ही आरोप लगाए हैं। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि अवर अभियंता की शिकायत पर तीनों ही मामलों में मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News