15 अगस्त को जीडीए लाने जा रहा है आवासीय भवनों की स्कीम, अब तक नहीं बिक पाए हैं जीडीए के हजारों फ्लैट
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण लोगों को मकान खरीदने का सुनहरा अवसर देने जा रहा है। प्राधिकरण 15 अगस्त पर करीब डेढ़ हजार से अधिक भवनों की बेचने की योजना बना रहा है जो किन्हीं कारणों से अभी तक बिक नहीं पाई है। प्राधिकरण ने विभिन्न योजनाओं में अनिस्तारित 1741 भवनों की योजना लाने की कवायद तेज कर दी है।
माना जा रहा है कि जीडीए इस योजना को 15 अगस्त के मौके पर लाएगा। जीडीए के अधिकारियों की मानें तो पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत योजना में भवन प्राप्त किया जा सकेगा। देखा जाए तो हाल में हुई जीडीए बोर्ड की बैठक के दौरान प्राधिकरण के द्वारा इन भवनों की कीमतों को फ्रीज करने का निर्णय लिया गया था।
जीडीए ने विभिन्न योजनाओं के तहत अलग-अलग श्रेणी के भवनों का निर्माण किया है। इनका विक्रय नहीं हो पाने के कारण पूर्व में मधुबन बापूधाम आवासीय योजना के बहुमंजिला भवनों के 549 फ्लैट, वैशाली योजना के 11 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, मंदाकनी अपार्टमेंट में नौ एमआईजी फ्लैट और अलकनंदा अपार्टमेंट में सात फ्लैट के अलावा कौशांबी योजना के गंगोत्री टावर में 88 फ्लैटों को शासनादेश पर अलोकप्रिय घोषित कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विक्रय करने का प्रस्ताव पांच अक्तूबर 2015 और 25 जून 2019 की बोर्ड बैठक में रखा गया था जिसे स्वीकृति मिल गई थी।
इसके बाद प्राधिकरण के परिसर में ही कैंप लगाए गए। जिसमें ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों को विक्रय किया गया। जीडीए की कोयल एंक्लेव, इंद्रप्रस्थ योजना, चंद्रशिला अपार्टमेंट और संजयपुरी मोदीनगर योजना के ईडब्ल्यूएस भवनों के लिए कई बार योजना प्रकाशित करने के बाद भी खरीदारों ने रुचि नहीं दिखाई। फिलहाल पांच योजनाओं में फ्लैट रिक्त हैं। इसमें मुख्य रूप से मधुबन बापूधाम योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, चंद्रशिला योजना और मोदीनगर के संजयपुरी योजना शामिल है। यहां 3 बीएचके से लेकर 2 बीएचके, मिनी एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के भवन शामिल हैं।