किरण (सिटीजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद । अवैध निर्माण पर जीडीए की कार्रवाई बड़े स्तर पर चल रही है। जीडीए ने एनएच 24 पर बनाई जा रही अवैध रूप से तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त किया। हालांकि इस दौरान टीम को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन इमारत को इस विरोध के बाद भी ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन पांच प्रभारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में टीम ने एनएच 24 में निरीक्षण किया जहां मनोज राठी द्वारा एक तीन मंजिला इमारत का अवैध निर्माण किया जा रहा था। प्रवर्तन टीम ने इस इमारत को ध्वस्त करना शुरू किया। जिस पर मनोज राठी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस और सचल दस्ते ने मौके से भीड़ को हटाया। सचल दल से तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया। इस कार्यवाही का असर यह हुआ की जून 5 के तहत शौर्यपुरम ,शाहपुर बम्हेता में प्राधिकरण द्वारा सील किए गए अवैध निर्माण को निर्माणकर्ताओं द्वारा स्वयं तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया। साथ ही ओएसडी गुंजा सिंह को शपथ पत्र भी दिया कि भविष्य में वह स्वीकृत मानचित्र की विपरीत कोई निर्माण कार्य नहीं किया जायेगा।