जीडीए की बोर्ड बैठक पांच अगस्त को होगी, रखे जाएंगे एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव

Update: 2024-07-31 12:29 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में पांच अगस्त को मेरठ में जीडीए की बोर्ड बैठक होने वाली है। बोर्ड बैठक की तैयारियों में जीडीए जुटा हुआ है। बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं ताकि काम आगे बढ़ सके। इस बैठक में मास्टर प्लान में जो संशोधन के निर्देश शासन स्तर को दिए गए थे, उसको लेकर भी चर्चा होगी। नई टाउनशिप को लेकर भी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

जीडीए राजनगर एक्सटेंशन के पास 500 हेक्टेयर में नई टाउनशिप बनाने जा रहा है। इसके अलावा जीडीए विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पूर्व अधिकारियों को संविदा पर रखने का प्लान कर रहा है। यह प्रस्ताव भी बैठक में लाया जाएगा। इसके अलावा जीडीए की पांच आवासीय योजना में अनबिके भूखंडों के विक्रय को लेकर भी प्रस्ताव बनाया गया है। जिसे जीडीए वीसी बोर्ड बैठक में रखने जा रहे हैं। अगर यह प्रस्ताव पास हो गया तो इससे जीडीए को करीब चार सौ करोड़ की आय हो सकेगी। इसके अलावा छोटे-बड़े मिलाकर करीब एक दर्जन प्रस्तावों पर काम चल रहा है।

Tags:    

Similar News