ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप में गौरव कराटे अकादमी ने गाजियाबाद का नाम किया रोशन, इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

Update: 2024-08-05 10:15 GMT

- भारत के सभी राज्यों से 2000 खिलाड़ियों ने भारतीय सेना और असम रायफ़ल्स टीम ने लिया भाग

गाजियाबाद। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 1 से 4 अगस्त तक ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत के सभी राज्यों से 2000 खिलाड़ियों ने भारतीय सेना और असम रायफ़ल्स टीम ने भी भाग लिये।

गौरव कराटे अकादमी के आठ खिलाड़ियों ने टीम उत्तर प्रदेश की और से दम खम दिखाया जिसमें आराया दूबे गोल्ड मेडल, प्रणय गोल्ड मेडल, तन्मय त्यागी गोल्ड मेडल, भव्या मिश्रा गोल्ड मेडल, भाव्या नेगी सिल्वर मेडल, हर्ष बैसला सिल्वर मेडल, देवेश पराश्र ब्रोंज मेडल और आनन्या चतुर्वेदी शामिल हैं। सभी बच्चों ने टीम उत्तर प्रदेश का, गाजियाबाद का, गौरव कराटे अकादमी का और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

टीम कोच गौरव गुप्ता ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया। वहां मौजूद चीफ गेस्ट केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली ओलंपिक अध्यक्ष कुलदीप वत्स, एनडीएमसी सदस्य और भाजपा नेता एसके कुलजीत सिंह चहल, पूर्व उपमहापौर एवं भाजपा नेता अनिल शर्मा, भाजपा नेता एवं एकता मिशन के अध्यक्ष पवन मोंगा, संयुक्त आयकर आयुक्त इंदु बाला सैनी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और उज्वल भविष्य के किए प्रेरित किया।

Tags:    

Similar News