काशी में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, लोगों के विरोध के बीच लहरतारा-बीएचयू मार्ग पर 2 घंटे तक हटाया अतिक्रमण

By :  SaumyaV
Update: 2024-03-03 07:36 GMT

वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन जारी है। इसी क्रम में लोगों को खुद से अतिक्रमण हटाने का मौका दिया गया था। जिसके बाद अतिक्रमण रोधी दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।


लहरतारा-बीएचयू मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक बने अतिक्रमण पर प्रशासन और पीडब्ल्यूडी का बुलडोजर चला। अतिक्रमण रोधी दस्ते ने दो घंटे तक अतिक्रमण हटाया।

टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। फुलवरिया फोर लेन बनने के बाद यातायात का दबाव बढ़ने से मंडुवाडीह चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

मंडुवाडीह से ककरमत्ता मार्ग पर ओवरब्रिज भी प्रस्तावित है। लोगों को खुद से अतिक्रमण हटाने का मौका दिया गया था। भवन स्वामियों ने मुआवजा न मिलने का आरोप लगाया। दस्ते में अवर अभियंता हेमंत सिंह, पवन त्रिपाठी, धनंजय यादव, राकेश गुप्ता शामिल थे।  

Tags:    

Similar News