गेटवे ऑफ उत्तर प्रदेश की जगह पर लगा कूड़े का ढेर, कैसे होगा स्मार्ट सिटी का सपना सच

Update: 2024-09-10 10:46 GMT

मोहसिन खान

गाजियाबाद। कूड़ा निस्तारण में नगर निगम की नाकामी लोगों को परेशान कर रही है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के स्मार्ट शहरों में गिने जाने वाले हॉट शहर गाजियाबाद में दिल्ली-शाहदरा-दिलशाद गार्डन बॉर्डर से प्रवेश करते हैं तो गेटवे ऑफ उत्तर प्रदेश की जगह सैकड़ों ट्रक कूड़ा आपका 'स्वागत' करता हुआ मिलता है।

भव्य गेट बनवाने की मांग

समाजसेवी जय दीक्षित का कहना है कि क्या गाजियाबाद ऐसे ही स्मार्ट सिटी बनेगा? जिस शहर ने पिछले 30 सालों से एक ही पार्टी के एक लोकसभा और दो राज्यसभा सांसद, पांच विधायक, दो एमएलसी, एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री के साथ ही मेयर और 100 में से 75 पार्षद दिए हों, उस शहर के प्रवेश द्वार पर इतनी गंदगी मौजूदा जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली और कार्यकुशलता पर सवाल खड़े करती है। कूड़े के इस ढेर को हटाने और भव्य गेट बनवाने की मुहिम में साहिबाबाद के हर व्यक्ति का सहयोग और समर्थन जरूरी है। समाजसेवी जय दीक्षित का कहना है कि भव्य गेट बनने से गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर होगा।

Tags:    

Similar News