स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में स्कूल के पूर्व छात्रों ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Update: 2024-09-20 12:08 GMT

गाजियाबाद। राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में स्कूल के पूर्व छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद सरस्वती वंदना की गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती मेरठ प्रांत शिशु शिक्षा समिति प्रांतीय कोषाध्यक्ष दीपांशु पाल रहे। इन्होंने एक बोध कथा के माध्यम से छात्रों को अपने इस आत्मविश्वास और दृढ़संकल्प को भविष्य में भी बनाए रखने की बात कही। मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया की कक्षा 10वीं और 12वीं में मेधावी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी ने विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की संयोजक हेमलता शर्मा और संचालक रामकुमार त्यागी ने कियाा। कार्यक्रम में नेहरू नगर शिशु मंदिर सह प्रबंधक विक्रम, समृद्धि, हर्ष, कर्ण और कबीर पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News