विदेशी काशी मंदिरों की धरोहर को देखने नही बल्कि काशी को जीने के लिए आते हैं।

Update: 2024-05-17 08:36 GMT


वाराणासी। काशी के मंदिरो में विदेशी सैलानी आते हैं। पिछले दो सालो में 139 देशों के शिवभक्तों ने बाबा के दरबार में दर्शन किया है। 


मंदिर के मुख्य कार्यापालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि धाम के लोकार्पण के बाद लगभग 25 महीनों में बाबा के दरबार में 139 देशों के भक्तों ने हाजिरी लगाई है। जबकि साल 2019 के मुकाबले साल 2023 में केवल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में  चार गुने से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई।

विदेशी सैलानी  काशी मंदिरों की धरोहर को देखने नही आते बल्कि काशी को जीने के लिए आते हैं। बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से काशी में पर्यटकों का रूझान बढ़ा है।


Tags:    

Similar News