पिछले साल की तरह फिर न आ जाए बाढ़! प्रशासन अभी से हुआ सचेत, डीएम ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

Update: 2024-06-26 11:17 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। आगामी बरसात को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण को लेकर डीएम ने संबंधित विभाग की बैठक ली। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने पिछले साल बाढ़ क्षेत्र में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया था। जल्द ही मानसून आने वाला है। इसके चलते फिर से गतवर्ष जैसे हालात न बनें इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम ने सिंचाई विभाग सहित संबंधित विभागों को नदी के कटान, जल स्तर बढ़ने, डूबे क्षेत्र में बसी कॉलोनियों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन हालातों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाए जाने के भी निर्देश बैठक में दिए गए हैं।

बता दें कि गत वर्ष भी बारिश के समय हिंडन और यमुना नदी में पानी का जल स्तर बढ़ने से कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे। जिसकी वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए थे। यहां तक कि लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा। हिंडन नदी के किनारे बसी कॉलोनियों में भी कई दिन तक लोग अपने घरों में नहीं जा पाए थे। बैठक के दौरान एडीएम फाइनेंस सौरभ भट्ट, एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News