सोनू सिंह
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित घर में एसी फटने से अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा सामान भी जल गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और समय रहते ही घर में रहने वाले सभी लोग घर की छत पर पहुंच गए। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि वैशाली स्टेशन पर आग की सूचना मिली, सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित दो फायर टेंडर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंचे फायर यूनिट ने देखा कि दो मंजिला भवन के प्रथम तल पर आग लगी थी। आग एसी के फटने की वजह से लगी थी।
फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। फायर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करके आसपास के घरों को सुरक्षित बचा लिया। आग से कुछ सामान जल गया और आग से निकली ताप के कारण घर में रखा कुछ सामान पिघल कर खराब हो गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।