सोनू सिंह
गाजियाबाद। अशोक नगर बी-9 डीजी जनरेटर में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर टेंडर ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली पर मनोज कुमार ने बुधवार रात के लगभग 11 बजे सूचना दी कि अशोक नगर बी-9 डीजी जनरेटर में आग लगी हुई है। इसके बाद फायर स्टेशन कोतवाली से 2 फायर टैंकर घटनस्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे फायर टेंडर ने देखा कि डीजी जनरेटर में आग लगी हुई थी जिसको फायर सर्विस यूनिट ने होजरील की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। घटना स्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई।