एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से वसुंधरा के मर्लिन सोसायटी के छठे फ्लोर पर फ्लैट में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

Update: 2024-06-19 12:57 GMT

-वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित मर्लिन सोसायटी के छठे फ्लोर पर फ्लैट नंबर 607 थ्री बीएचके फ्लैट में कल रात करीब 11 बजे लगी आग

-अभी भी सोसायटी की सारी व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक नहीं हो पाई है

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित मर्लिन सोसायटी के छठे फ्लोर पर फ्लैट नंबर 607 थ्री बीएचके फ्लैट में कल रात करीब 11 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लग गई। आग बाहर से बालकनी से लगी और धीरे-धीरे घर के अंदर उसकी लपटें आ गईं। घर के लोगों को आग लगने के करीब सात आठ मिनट बाद पता चला। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन धीरे-धीरे पूरे घर में आग फैल गई और 3 बीएचके फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसी से सटा एक फ्लैट नंबर 605 में भी धुआं भर गया। जिसके चलते वहां पर एक वृद्ध महिला के ऊपर संकट गहरा गया। फायर कर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर महिला को सुरक्षित नीचे उतारा। कोई जनहानि नहीं हुई।

इस फ्लैट के मालिक डॉक्टर कुंडलिया एक सर्जन हैं और उनकी पत्नी भी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं। उनके साथ उनके दो बच्चे भी थे। जिस समय यह आग लगी, सोसाइटी वालों ने पानी से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कोई कुछ नहीं कर पाया। श्रीमती कुंडलिया ने बताया कि उस समय घर के तीनों ऐसी बंद थे। घर के तीनों कमरों में ऐसी लगा हुआ था और जिस एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। उस समय वह ऐसी भी बंद था। फायर ब्रिगेड को 11:16 पर कॉल किया गया फायर ब्रिगेड को आते-आते 11:40 हो गए और तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। सोसाइटी में लगे सिलेंडर भी फेल थे। वह कुछ भी काम नहीं कर रहे थे। इस घटना के कारण सोसाइटी के लोग 11:00 से लेकर सुबह तक बाहर ही रहे। पास के होटल में कोई, तो किसी ने अपने रिलेटिव के यहां रात काटी क्योंकि सोसाइटी में बिजली-पानी नहीं आ रहा था। अभी भी सोसायटी की सारी व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक नहीं हो पाई है। बिल्डर से कोई कांटेक्ट नहीं हो पा रहा है। परिवार काफी सदमे में है और सोसायटी के लोग भी काफी डरे हुए हैं।

Tags:    

Similar News