ट्रॉनिका सिटी में ई-रिक्शा बनाने की फैक्ट्री में आग लगी

Update: 2024-09-26 18:15 GMT

-20 से अधिक पानी के टैंकर आग बुझाने में लगे

गाजियाबाद। लोनी ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर ए-7 स्थित एक ई रिक्शा बनाने की फैक्टरी में बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे आग लग गई। आग लगने के बाद करीब 200 कर्मचारियों को सकुशल फैक्टरी से बाहर निकाल। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी 20 से अधिक पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने में जुटे। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

रिमार्क इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ट्रानिका सिटी सेक्टर ए-7 स्थित ई रिक्शा बनाने की फैक्टरी है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को फैक्टरी में करीब 200 कर्मचारी काम कर रहे थे। शाम करीब 6 बजे अचानक फैक्टरी की तीसरी मंजिल में आग लगी। आग लगते ही फैक्टरी में परत अपनी मच गई। कर्मचारी फैक्टरी से सामान बाहर निकलने लगे। आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फैक्टरी से सामान बाहर निकल रहे कर्मचारियों को फैक्टरी से बाहर निकाल। इसके बाद अग्नि सामान विभाग के कर्मचारी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग को बढ़ता हुआ देख अन्य क्षेत्रों से भी पानी के टैंकरों को मंगवाया गया। आग लगने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है। नुकसान कितना हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है। संभावना है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News