आजमगढ़ हवाई अड्डे के नियंत्रण कक्ष में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी
By : Neelu Keshari
Update: 2024-04-13 12:41 GMT
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ हवाई अड्डे के नियंत्रण कक्ष में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आज़मगढ़ सीएफओ ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट है।
सीएफओ विवेक शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि आजमगढ़ हवाई अड्डे फायर सर्विस द्वारा मुझे बताया गया कि ATC टावर में आग लगी है। उन्होंने फायर ब्रिगेड से भी मदद मांगी है। तुरंत 2 फायर टेंडर रवाना किए गए। यहां पर हमने पाया कि आग सर्वर रूम में लगी है। आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।