चश्मे के फ्रेम बनाने की फैक्टरी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाई

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-04-01 10:46 GMT

- ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में है फैक्टरी, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक चश्मे के फ्रेम बनाने की फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्टरी में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र बी-2 स्थित प्लॉट भी बी-27 पर चश्मे के फ्रेम बनाने की फैक्टरी चल रही है। यह फैक्टरी रूमान अली की है। फैक्टरी से सोमवार सुबह आग के लपटे निकलने लगी‌। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। ट्रॉनिका सिटी फायर स्टेशन से पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे। आपको पूरी तरह काबू पाने के लिए वैशाली और कोतवाली से भी पानी के टैंकर मंगवाए‌। दमकल कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि फैक्ट्री में मानक के अनुसार सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। आग लगने के सही कारण का पता किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News