जूते की दुकान में लगी भीषण आग, फ्लैट में फंसे लोगों का किया गया रेस्क्यू
गाजियाबाद। दीपावली के दिन बृहस्पतिवार को इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के ज्ञान खंड 1 में जूते की दुकान में आग लग गई। आग दुकान के ऊपर बने दो फ्लैटों तक पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
वही राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक, शास्त्री नगर, लोनी चोपड़ा मंदिर के पास समेत कई स्थानों पर आग लगी। सभी जगह अग्निशमन कर्मियों ने पहुंचकर आग पर बुझाई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 9:00 बजे फायर स्टेशन वैशाली पर सूचना मिली कि इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के ज्ञान खंड एक स्थित बिल्डिंग में आग लग गई है। सूचना पर वह पांच गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग दो मंजिला बिल्डिंग में जूते के शोरूम में लगी हुई थी। ऊपर फ्लैट में लोग फंसे हुए थे। अग्निशमन कर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। आग बुझाने का काम शुरू किया। आग से जूते का शोरूम पूरी तरह से चल गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
जिले में 60 जगह आग लगने की मिली सूचना
वैशाली फायर स्टेशन : 21
कोतवाली : 17
मोदीनगर: 01
लोनी :07
साहिबाबाद :17