Farrukhabad: पूर्व विदेश मंत्री के बाग में लटका मिला शव, सड़ी-गली हालत में मिली बॉडी, 15 दिन से लापता था युवक

Update: 2023-11-16 11:10 GMT

फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के आम के बाग में कई दिन पुराना सड़ा गला शव पेड़ पर लटका मिला। गांव की वृद्ध महिला ने उसके कपड़े देखकर शव की शिनाख्त की। पुलिस व फोरेंसिंक टीम ने जांच पड़ताल के बाद आत्महत्या का मामला मानते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक 15 दिन पहले घर से लापता हो गया था। कोतवाली क्षेत्र के गांव चिलसरी में गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बाग में शव लटका देखा। यह सुनकर वहां काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव कई दिन पुराना होने से सड़ गल गया था।

उससे बुरी तरह बदबू निकल रही थी। युवक चेकदार शर्ट, रंगीन बनियान व काली लोअर पहने था।गांव चिलसरी निवासी वृद्ध महिला भू देवी ने कपड़े व चप्पलें देखकर उसकी शिनाख्त कर ली। उसने बताया कि शव उसके नाती विकास शाक्य (18) पुत्र सर्वेंद्र उर्फ मुकुंदी का है।


मानसिक विक्षिप्त था विकास, कपड़े उसी के हैं

भूदेवी ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले विकास को उन्होंने नहलाकर कपड़े पहनाए थे। यह कपड़े उसी के हैं। विकास मानसिक विक्षिप्त था। अक्सर वह कई दिनों के लिए घर से गायब हो जाता था। इससे कोई ध्यान नहीं दिया। सूचना पर सीओ सोहराब आलम, इंस्पेक्टर जेपी पाल, एसआई सुनील कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।


शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विकास की चार बहनें साधना, उपासना, शालिनी, कीर्ति व 8 वर्षीय छोटा भाई आशू है। शव देखकर विकास की मां नीलम शाक्य व दादी भूदेवी बुरी तरह बिलख रहीं थीं। सीओ सोहराब आलम ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त हो गई है। युवक मानसिक विक्षिप्त बताया गया है।

Tags:    

Similar News