किसानों ने जिला मुख्यालय में डाला डेरा, खाना भी बनाया, जानिए क्या हैं इनकी मांगें

Update: 2024-07-11 10:15 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले की बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने जिला मुख्यालय में डेरा डाल दिया। बड़ी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान किसानों ने विकास भवन के पार्क में ही भट्टी शुरू कर वहां खाना भी बनाना शुरू कर दिया।

भकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। अघोषित रूप से कटौती की जा रही है। घंटो की कटौती के कारण किसान भी बेहाल है जबकि बिजली के बिलों में कोई रियायत नहीं दी जा रही है। विभाग की इस मनमानी के कारण किसान त्रस्त है। उन्होंने कहा कि किसान आज पूरा दिन धरने पर बैठेंगे और यहीं खाना बनाकर खाएंगे। इस तरह से अधिकारियों की मनमर्जी का विरोध किया जाएगा। किसानों ने अपनी छह मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।

विरोध प्रदर्शन में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार चौधरी,छोटे चौधरी,पवन चौधरी, मनीषा चौधरी, सतेन्द्र तेवतिया, ललित चौधरी, बबिता चौधरी, विनीत चौधरी, वेदपाल मुखिया, महेश यादव और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News