Eye flu: तेजी से फैल रहा आई फ्लू, स्वास्थ्य केंद्र पर रोज पहुंच रहे 30 से 40 मरीज, रहें सावधान
शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आई फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आंखों में लाली, चुभन और खुजली की समस्या लेकर रोजाना लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-तीन दिनों से प्रतिदिन 35 से 40 आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं।मंगलवार को कुल 200 से अधिक लोग विभिन्न बीमारियों के इलाज व जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जिसमें 40 से अधिक लोगों की आंखों में संक्रमण था. बचाव के उपाय भी बताएं डॉक्टर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि ओपीडी में प्रतिदिन 20 से 25 प्रतिशत आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं. जिन बच्चों को आंखों में संक्रमण की समस्या हो रही है, उन्हें स्कूल जाने से भी मना किया जा रहा है.
पीएचसी पर एक भी नेत्र चिकित्सक नहीं है
हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक माह से नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं है। चिकित्सा प्रभारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित डॉ. नरेंद्र कुशवाहा 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये. उनके सेवानिवृत्त होने के बाद अब तक हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी चिकित्सक की पदस्थापना नहीं की गयी है. यह भी बताया कि वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है और जल्द ही नेत्र चिकित्सक की तैनाती करने की बात कही गयी है.|