मकान में हुआ विस्फोट, दो की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की जांच
गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव रेवड़ा रेवड़ी में बुधवार सुबह करीब आठ बजे एक मकान में विस्फोट हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गांव रेवड़ा रेवड़ी में एक टायर बनाने की फैक्ट्री है, जहां बिहार और गोरखपुर के एक दर्जन से अधिक मजदूर काम करते हैं। ये मजदूर फैक्ट्री से करीब दो सौ मीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में किराए के कमरे में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब आठ बजे अचानक एक कमरे में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ।
लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और चारों ओर धुआं फैल गया। इस दौरान मकान में मौजूद मजदूरों को कुछ दिखाई नहीं दिया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मुरादनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें गाजियाबाद रेफर कर दिया गया।
एसीपी मुरादनगर सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि हादसे में जितेंद्र (गोरखपुर निवासी) और चंद्रवार (बिहार निवासी) घायल हुए। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिंक ऑक्साइड और सल्फर के आग पकड़ने के कारण विस्फोट हुआ हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।