बढ़े तापमान से कार्यालय और घरों के एयरकंडीशनर तक दे रहे जवाब, रही सही कसर पूरी कर रही विभागों की आपूर्ति व्यवस्था

Update: 2024-06-18 07:20 GMT
बढ़े तापमान से कार्यालय और घरों के एयरकंडीशनर तक दे रहे जवाब, रही सही कसर पूरी कर रही विभागों की आपूर्ति व्यवस्था
  • whatsapp icon

सोनू सिंह

गाजियाबाद। लगातार बढ़ते तापमान से नागरिकों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कार्यालय और घरों के एयरकंडीशनर तक जवाब दे रहे हैं। रही सही कसर बिजली विभाग और नगर निगम की पेयजल आपूर्ति की बाधा ने पूरी कर दिया है।

चिलचिलाती गर्मी और बढ़ते तापमान से छोटे बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्राहकों की भीड़ सड़कों से गायब है। सबसे बड़ी दिक्कत हरे भरे पेड़ पौधों और जानवरों को उठाना पड़ रहा है। गौ सेवा केंद्र की उदासीनता से अनेक गौ वंश सड़कों और पेड़ों की छाया में दुबके दिखते हैं। ऊपर से पेयजल को लेकर समस्या जस की तस बनी हुई है।

इंदिरापुरम, वैशाली, खोड़ा और वसुंधरा सहित अन्य इलाकों में गर्मी की वजह से तमाम रोग भी बढ़ते जा रहे हैं। छोटे से लेकर बड़े अस्पताल में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसमें सबसे ज्यादा रोगी गर्मी और उसके प्रभाव से ग्रसित ही आ रहे हैं। डॉक्टर जहां जनता को हीटवेव से बचने की सलाह दे रहे। तो वही वृद्ध और बच्चों के खानपान में तरल पदार्थों की मात्रा बढ़ाने की भी सलाह दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News