गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ईटीएफ के जवानों के लिए अलग वर्दी बनवाई है, ताकि अभियान के दौरान उनकी पहचान अलग दिखाई दे तथा कार्य में सुविधा रहे। इसका ध्यान रखते हुए प्रवर्तन दल टीम की ड्रेस को अलग किया गया है। शासन के निर्देश के क्रम में अभियान के दौरान प्रवर्तन दल अहम भूमिका निभाते हुए निगम के कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। समय-समय पर जवानों के लिए ड्रेस तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इसी क्रम में लगभग चार साल बाद नगर आयुक्त द्वारा उनकी पहचान को अलग करते हुए अलग वर्दी बनवाई है। जिससे गाजियाबाद नगर निगम की अभियानों में भी सहयोग रहेगा। प्रवर्तन दल प्रभारी करनल दीपक शरण ने बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम अंतर्गत प्रवर्तन दल की टीम में 10 लोग हैं। सभी आर्मी रिटायर्ड है। जिसमें उप परिवर्तन दल प्रभारी देवेंद्र सिंह तथा अन्य आठ जवान है। जिसमें गजेंद्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह, मनदीप सिंह, सुधीर कुमार, नीरज कुमार, अजय राघव, हरीश कुमार, सूरजपाल है। पूरी टीम गाजियाबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है तथा अपने कार्य को बखूबी निभा रही है। जिसको देखते हुए नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में सभी को अलग वर्दी दी गई है। जिससे कि उनकी पहचान अलग बनी रहे तथा प्रशासनिक तथा आमजन को उसकी पहचान रहे।