एटा कार हादसा: सुबह-सवेरे रफ्तार का कहर, नहर में गिरी कार; एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Update: 2023-07-24 07:00 GMT

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बेबर बैराज नहर में एक कार गिर गई, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला.बताया गया है कि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंदुआ निवासी कुछ लोग एक महिला का इलाज कराने के लिए एटा ला रहे थे, तभी काली नदी पुल पार करने के बाद तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर बेबर बैराज नहर में जा गिरी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। सभी को तुरंत एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।मृतकों के नाम विनीता पत्नी नीरज, तेजेन्द्र पुत्र जमुना प्रसाद, संतोष पुत्र तेजेन्द्र, शिवम पुत्र राकेश और नीरज पुत्र जोधा सिंह बताये गये हैं। सभी पांच मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं.|

Tags:    

Similar News