खोड़ा में सड़कों पर "मौत" बनकर दौड़ रहा है बिजली का तार
- बिजली के तार लटकने से हमेशा हादसे का बना रहता है खतरा
खोड़ा। खोड़ा में सड़कों और गलियों में जगह-जगह पर बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं। ये तार इस प्रकार से नीचे झूल रहे है कि लोगों के सिर को छू जाते हैं। इससे ना केवल वहां के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है बल्कि हादसों का भी खतरा बना रहता है।
वार्ड 26 सरस्वती विहार शशि भूषण मिश्रा वाली गली में व्यवस्था और भी अधिक खराब है। यहां तार तो नीचे की ओर झूल ही रहे हैं लकिन जब भी भी तेज हवा चलती है तो तार गिर जाते हैं। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि नगरपालिका में 12 लाख से भी ज्यादा लोग रहते हैं लेकिन यहां पर नगरपालिका की ओर से कोई भी काम ठीक से नहीं किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में 50 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। तार गलियों में जगह-जगह नीचे झूल रहे हैं। कुछ लोगों ने अंधरे से बचने के लिए बांस-बल्लियों पर लाइट लगा रखी हैं जो कभी भी गिर सकता है। इससे लोगों को बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है। यह सब काम नगरपालिका की कराने की जिम्मेदारी होती है लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है।