सीएम के कार्यक्रम के दौरान किसानों ने वेव सिटी के द्वार पर लगाया जाम, पुलिस के हाथ-पांव फूले

Update: 2024-09-18 11:06 GMT

- किसानों के जाम लगाने से यातायात हुआ प्रभावित

- पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर कराया शांत

मोहसिन खान

गाजियाबाद। ‌किसान वेव सिटी बिल्डर के खिलाफ बुधवार को एनएन-9 पर पहुंच गए। किसानों ने वेव सिटी के गेट पर ट्रैक्टर लगाकर बंद कर दिया। वहीं धरना देकर बैठ गए। शहर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के चलते किसानों के प्रदर्शन से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। किसानों को समझा बुझाकर शांत कराकर और यातायात को सामान्य कराया।

12 सितंबर को दी थी आंदोलन की चेतावनी

किसानों के प्रदर्शन के चलते एनएच-9 पर आवाजाही काफी देर तक प्रभावित रही। वेव सिटी से प्रभावित किसानों ने एक सप्ताह पहले 12 सितंबर को इकला गांव में बैठक कर एलान किया था कि 18 सितंबर को किसान वेव सिटी के मुख्य द्वार और बिल्डर कार्यालय को बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने चेतावनी दी थी कि यह धरना प्रदर्शन मांगें नहीं माने जाने तक जारी रखेंगे। बता दें कि उस समय तक किसानों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी। जिलाध्यक्ष लोकेश नागर का कहना है कि इस मामले का संशोधन नहीं होने पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जरूरत पड़ेगी तो गांव-गांव से किसानों को इकट्ठा कर बुलाया जाएगा।

Tags:    

Similar News