लोगों को नशीले पदार्थो के सेवन से बचाने के लिए चलाया जाएगा नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता अभियान

Update: 2024-08-06 11:42 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। लोगों को नशीले पदार्थो के सेवन से बचाने के लिए नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म की बैठक में डीएम ने बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

नशा विरोधी जगरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें स्कूल-कॉलेज में एक दिन आवश्यक रूप से नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। जिसमें निबंध, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि की प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसके अलावा बस स्टेशनों, सार्वजनिक स्थलों पर एलइडी डिस्पले के माध्यम से नशा मुक्ति की वीडियो-ऑडियो क्लिप चलाकर प्रसार किया जाएगा।

परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों पर भी नशा मुक्ति के पोस्टर बैनर लगाए जाएंगे। एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने भी एक भी छात्र नशे की संगत में आ गया तो उसकी जिंदगी खराब हो जाएगी, ऐसे में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हमें तत्पर रहना होगा। बैठक में एसीपी प्रिया पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News