टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सीजन की विजेता बनी ड्रीम 11 की टीम
-ड्रीम 11 की टीम ने वेब 11 की टीम को 151 रनों से हराकर शानदार जीत की हासिल की
अनुराग (सिटीजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सीजन के फाइनल मैच में ड्रीम 11 की टीम ने वेब 11 की टीम को 151 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की है। नवनिर्माण समिति की ओर से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सीजन का फाइनल मैच रविवार को सेक्टर 3 वेव सिटी ग्राउंड में आयोजित किया गया था।
4 मई से 2 जून तक चले इस टूर्नामेंट के समापन के मौके पर दिल्ली विधानसभा के विधायक और मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने विजेता टीम के सदस्य को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर दिलीप पांडे ने नवनिर्माण समिति वेब सिटी के समय सदस्यों को क्रिकेट चैंपियनशिप की आयोजन के लिए धन्यवाद किया और संस्था की ओर से वेव सिटी में किए जा रहे अन्य रचनात्मक कार्यों की भी प्रशंसा की।
समिति के अध्यक्ष संजीव चौधरी और सुधीर कुमार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विधायक दिलीप पांडे को पुष्प देकर स्वागत किया। इस मौके पर सूरज को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।