करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं किया गया नालों का निर्माण

Update: 2024-04-24 12:01 GMT


गाजियाबाद। कड़कड़ मॉडल के वार्ड 43 में कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन की तरफ से इन पांच मार्गो को बनाने के दिल्ली प्रेस रोड,रोड , यदु गैस एजेंसी से साहिबाबाद अंडर पास, सरकारी स्कूल रोड, एल्पस कंपनी के सामने वाली गली निर्देश दिए थे। हालांकि लगभग 10 वर्ष बाद इस परियोजना के तहत पांच मार्गो का निर्माण तो किया गया लेकिन नालों को उनकी हालत पर ही छोड़ दिया गया। वहीं इस परियोजना पर करोड़ों खर्च किये गए है। लेकिन अब भी यह अधूरी पड़ी है। नाले कूड़े कचरे से भरे हुए हैं जिनका पानी ऊपर आ जाता है।

स्थानीय लोगों व समाज सेवक अरुण तोमर ने बताया है कि इस क्षेत्र के लोगों द्वारा शान्तिपूर्वक प्रदर्शन और सोशल मीडिया एक्स पर भी इन मार्गो को बनाने के लिए टवी्ट किया गया था। इसके बाद भी मार्गो को बनाने के लिये प्रशासन की तरफ से एक्शन नहीं लिया गया। यहा पर इन मार्गो को के साथ- साथ नालों का भी निर्माण होना था लेकिन इन नालों को अभी भी उनकी हालत पर छोड़ रखा है। अभी तक नालों निर्माण नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News