रक्तदान करने से नहीं आती कमजोरी-डॉ श्याम कुमार

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-07-23 11:34 GMT
रक्तदान करने से नहीं आती कमजोरी-डॉ श्याम कुमार
  • whatsapp icon


हापुड़। देव नन्दिनी हॉस्पिटल, हापुड़ की और से प्रसिद्ध शिवा ढाबा, गढ़मुक्तेश्वर में चिकित्सा शिविर तथा ब्लड डोनेशन कैम्प तथा ग्राम लुखराडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | रक्तदान शिविर में आमजन द्वारा बढ़-चढ़ कर हिसा लिया गया |

देवनदी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि लोगों में यह धारणा रहती है रक्तदान करने से कमजोरी आती है। इसलिए रक्तदान करने से लोग कुछ ज्यादा ही घबराते है। लेकिन यह नहीं सोचते कि जिस तरह बूंद बूंद कर जल को बचाया जाता है ठीक उसी तरह से बूंद बूंद रक्त देकर किसी दूसरे व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है। जब ब्लड बैंक में रक्त रहेगा तभी जरूरत पड़ने पर लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।रक्तदान जितना फायदा जरूरतमंद को देता है, उससे कहीं ज्यादा फायदा रक्तदान करने वाले को मिलता है। शोध के मुताबिक लगातार रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दूर रहता है। यही नहीं, ऐसा करने से हमारे खून में कैलोस्ट्रॉल जमा नहीं होता है और साथ ही जो वायरस हमारे शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वो भी रक्तदान के दौरान शरीर से बाहर निकल जाते हैं।

शिवा ढाबा, गढ़मुक्तेश्वर में ढाबा स्वामी श्री राहुल एवं मेनेजर अरुण ने तथा ग्राम लुख्रराडा में प्रिंस चौधरी, नकुल लोही एवं प्रशांत चौधरी द्वारा रक्तदान शिविर के सफल संचालन में अभूतपूर्व योगदान दिया | शिविर में डा शिव कुमार, डा सरेस, डा प्रशान्त त्यागी सर्वश्री दुष्यंत त्यागी, दीपक चौधरी, माम चन्द, नासिर, साहिल, कुसुम सिरोही, हिमान्शु,  अनुष्का त्यागी, बाला देवी आदि उपस्थित रहे |

Tags:    

Similar News