वेलनेस सेंटर में कई दिनों से नहीं आ रहे हैं चिकित्सक, बिना इलाज के लौट रहे हैं मरीज

Update: 2024-06-14 09:17 GMT

सोनिया (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सेक्टर एक वसुंधरा स्थित नगरीय हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र में कई दिनों से चिकित्सक नहीं आने की शिकायत की है।

आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ माह पूर्व खुले नगरिया हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र में गत सोमवार से चिकित्सक नहीं आ रहे हैं। स्पोटिंग स्टाफ से पता करने पर पता चला कि चिकित्सक 15 जून तक अवकाश पर है। इस दौरान आसपास के मरीज केंद्र से बिना इलाज के वापस लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई आरडब्ल्यूए संगठन का फीडबैक मिला है। चिकित्सक के अवकाश पर रहने और कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से केंद्र के प्रति उदासीनता छा रही है। केंद्र खुलने के समय जो प्रसन्नता क्षेत्र के लोगों को हुई थी वो काफूर हो रही है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक के अवकाश पर जाने की स्थिति में वैकल्पिक चिकित्सक की व्यवस्था की जाए। ताकि जिस उद्देश्य से लाखों रुपए के खर्चे से केंद्र को स्थापित किया गया, उसके मूल उद्देश्य की पूर्ति हो सके। 

Tags:    

Similar News