यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को लेकर डीएम ने ली बैठक

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-06-15 10:55 GMT

अभिषेक (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। 16 जून को देशभर में यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित होने वाली है। जिले में इस परीक्षा के लिए 50 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 23000 से अधिक परीक्षाएं सम्मिलित होंगे। परीक्षा की तैयारी को आईटीएस मोहन नगर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। जूम के माध्यम से ऑब्जर्वर मेडिकल हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर संजीव रंजन कुमार मंडल ,आयुक्त सेल्वा कुमारी ने प्रशिक्षुओं को परीक्षा से संबंधित जानकारी दी।

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि परीक्षा 50 केंदों पर होगी। परीक्षा के लिए जिले के 9 जोनल ,19 सेक्टर में बांटा गया है जहां जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। 50 एलआईओ हर सेंटर पर एक एसआई,दो कांस्टेबल व सुरक्षा के लिए पुलिस के अन्य अधिकारी भी तैनात रहेंगे। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 की होगी। डीएम ने कहा कि यूपीएससी आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा संचालित कराई जाएगी। इस दौरान प्रशिक्षुओं को परीक्षा के दौरान मौसम के अनुकूल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल ,स्मार्ट वॉच सहित ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। पहली पाली के लिए परीक्षा केंद्र सुबह 9:00 बजे यानी परीक्षा से आधे घंटे पहले और दोपहर में 2:00 बजे बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी को समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने और एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक फोटो आईडी लेकर आनी होगी।

Tags:    

Similar News