डीएम इन्द्र विक्रम सिंह पहुंचे श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह सावन के दूसरे सोमवार श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों के लिए लगे हेल्थ शिविर, सिविल डिफेंस के शिविर, मंदिर परिसर में लगे हेल्थ कैम्प पर मौजूद डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने सभी को हिदायत दी कि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहने पाएं। दवाओं का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध हो।
इसके अलावा, उन्होंने मंदिर के मॉनीटिरिंग सेल में पहुंचकर पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया। इस बीच शिविर में बैठे कांवड़ियों से भी डीएम ने वार्ता कर उनसे यात्रा के बारे में जाना। सिविल डिफेंस के वार्डन से भी डीएम ने वार्ता कर उन्हें चाकचौबंद रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि डयूटीवार अधिकारी मंदिर परिसर और उसके बाहर तैनात रहें। इस मौके पर एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिविल डिफेंस से अनिल अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।