डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों और पार्टी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतगणना की तैयारियों समेत इन मुद्दे पर किया चर्चा

Update: 2024-05-20 10:31 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान हुआ है। वहीं चार जून को गोविंदपुरम अनाज मंडी में इन मतों की गिनती की जाएगी। इसे लेकर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने आज अधिकारियों और पार्टी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान मतगणना की तैयारियों, सीटिंग अरेजमेंट, एजेंटों के पास बनवाने के लिए संख्या आदि को लेकर चर्चा की गई। साथ ही किस विधानसभा की कितने चक्र और टेबल पर मतगणना होगी इसकी भी जानकारी साझा की गई।

साहिबाबाद विधानसभा की 40, मुरादनगर और गाजियाबाद की 36 और लोनी की मतगणना 37 चक्र में होगी। मोदीनगर की 27 चक्र में होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। उसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी। बैठक में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम एलए शैलेन्द्र भाटिया, एसीएम चन्द्रेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी और पार्टी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News