डीएम ने विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
- जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ वेयर हाउस का किया निरीक्षण
मोहसिन खान
गाजियाबाद। गाजियाबाद विधानसभा के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। मतदान से पूर्व मतदाता सूची का प्रकाशन करने के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। साथ ही जिलाधिकारी ने वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया।
वर्तमान में निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा था। जिसमें नए मतदाताओं को भी जोड़ने का काम किया जा रहा था। डीएम ने राजनीतिक दलों से इस सम्बंध में चर्चा की। बैठक के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बैठक के उपरांत डीएम ने प्रतिनिधियों के साथ जिला मुख्यालय परिसर में बने वेवर हाउस का मासिक निरीक्षण भी किया। सीसीटीवी कैमरे ईवीएम का रखरखाव आदि का जयजा लिया।
इस दौरान एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, एसीएम चंद्रेश कुमार, भाजपा से सुभाष चंद्र शर्मा, सपा से नितिन त्यागी, बीकेएस चौहान सपा से फैसल हुसैन और एआईएमआईएम से रवि कुमार आदि मौजूद रहे।