जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह के खाता खोलने में देरी पर जताई नाराजगी
विनय (सिटीजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह के खाता खोले जाने के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान केनरा बैंक के स्तर पर अत्यधिक खाते लंबित होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी बैंकर्स को 30 जून 2024 तक सभी स्वयं सहायता समूह के खाते खोले जाने के सख्त निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बैंकों में प्रथम ऋण ,द्वितीय और तृतीय ऋण के आवेदनों को स्वीकृत और वितरण का कार्य 30 जून 2024 तक पूरा करने को कहा है। स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत भी जिन निकायों की प्रगति कम थी उन निकायों को भी 30 जून 2024 तक 100% प्रोफाइलिंग करने और प्रतिदिन प्रगति की सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा सहित केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन, ओबीसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया अन्य बैंक के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।