पुलिस भर्ती परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी, लाइव मॉनिटरिंग के जरिए की जा रही निगरानी

Update: 2024-08-23 08:06 GMT

गौतमबुद्ध नगर। आज 18 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। जिसकी मॉनिटरिंग कलेक्ट्रेट में बनाए गए लाइव मॉनिटरिंग सेल में निरंतर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में बनाए गए लाइव मॉनिटरिंग सेल में पहुंचकर जनपद में प्रथम पाली की आयोजित हो रही परीक्षा का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस परिक्षा भर्ती-2023 को जनपद में सही ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कड़ी निगरानी कर रही है। उन्होंने लाइव मॉनिटरिंग सेल की टीम को निर्देश दिए कि जनपद के 18 केंद्रों पर आयोजित हो रही परीक्षा की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें और समय-समय पर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएं।

प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि सुरक्षा की समीक्षा मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के आने के लिए प्रदेश सरकार ने बसों में मुफ्त यात्रा का इंतजाम किया है तो वहीं रेलवे की मदद से ट्रेनों में अभ्यर्थियों के लिए अलग से बोगियां लगाई गयी हैं।

Tags:    

Similar News