छत्तीसगढ़ में यूपी के तीन युवकों के मारे जाने के विरोध में जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Update: 2024-06-29 11:00 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। छत्तीसगढ़ में हुई यूपी निवासी तीन युवकों की मॉब लिचिंग के दौरान हुई मौत के विरोध में जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सहारनपुर व शामली निवासी रायपुर में मवेशी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान उन पर भीड़ ने हमला कर दिया। तीनों युवकों की मौत हो गई। इस तरह की घटनाएं देश की संवैधानिक व्यवस्था पर कलंक है। कांग्रेसियों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने, हत्या का मुकदमा दर्ज करने, मरने वाले व्यक्तियों के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। इसके साथ ही रायपुर के एसपी व डीएम को निलंबित करने की भी मांग की गई है।

प्रदर्शन करने वालों में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सलीम अहमद सैफी, बाबुराम आर्य, आशीष प्रेमी, उज्जवल गर्ग, देव चौधरी, धीरेन्द्र ध्यानी, अश्वनी त्यागी आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News