किन्नरों की बधाई पर विवाद, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
गोविंदपुरम चौकी अंदर घुसकर करीब 2 घंटे किया हंगामा
किन्नरों को पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर किया शांत
मोहसिन खान
गाजियाबाद। बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के लोगों ने गोविंदपुरी पुलिस चौकी पर हंगामा किया। जो दो घंटे से अधिक समय तक चलता रहा। इस दौरान हंगामे को देख आसपास लोग भी जमा हो गए। पुलिस किन्नरों के सामने असहज नजर आई। पुलिस ने किसी तरह किन्नरों को समझाकर शांत किया।
बता दें कि गोविंदपुरी कॉलोनी में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट आमने-सामने आ गए थे। एक गुट के किन्नर गोविंदपुरी कॉलोनी पहुंचे और जमकर हंगामा किया। किन्नर चौकी प्रभारी के कक्ष में जाकर भी हंगामा करते रहे। उनका आरोप था कि नकली किन्नर उनके क्षेत्र में आकर बधाई मांगते हैं। जब उन्हें ऐसा करने से रोका जाता है,तो वे गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।किन्नरों के हंगामे के बाद पुलिस असहज नजर आई। दो घंटे से अधिक समय तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने किन्नरों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।