छठवें दिन भी हुई गंदे पानी की आपूर्ति, लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर किया प्रदर्शन
गाजियाबाद। इंदिरापुरम न्याय खंड दो में छठवें दिन गुरुवार को भी कहीं गंदे पानी की आपूर्ति हुई तो कहीं पर एक बूंद भी पानी नहीं आया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। बुधवार को लोगों ने जीडीए के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन, नारेबाजी की और काला पत्थर रोड पर लोगों ने जाम लगा दिया था। वहीं तुलसी निकेतन में बोरवेल फेल होने पर पानी की किल्लत हो गई है। दोनों क्षेत्रों में 15 हजार से अधिक लोग परेशान हैं।
इंदिरापुरम में सुबह और शाम के समय एक-एक घंटे जीडीए से गंगाजल की आपूर्ति की जाती है। गंगाजल में नलकूप का पानी भी मिलाया जाता है। बता दें न्याय खंड दो में पिछले पांच दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। लोगों ने जीडीए के अधिकारियों से शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि पेयजल लाइन में फाल्ट आ गया। लोग दो दिन तक फाल्ट ठीक होने का इंतजार करते रहे। इसके बाद अधिकारियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। पांचवें दिन बुधवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को पानी की सप्लाई होने लगेगी। इसके बाद भी आज सुबह से कही पानी नहीं आया। वहीं जिन घरों में पानी आया भी तो वह बहुत गंदा था। पानी से दुर्गंध आ रही थी। जिस वजह से लोग इस पानी का प्रयोग नहीं कर सके। स्थानीय लोगों का कहना है उन्होंने टैंकर मंगवाने के लिए जीडीए को फोन किया लेकिन पर्याप्त संख्या में टैंकर नहीं भेजे गए। जिस वजह से लोगों को पानी खरीदना पड़ा। स्थानीय निवासी रघुवर सिंह का कहना है कि यदि पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं होती है तो वह फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे।