मथुरा के वृंदावन में बाईपास निर्माण से श्रद्धालुओं को जाम से मिलेगी राहत, सिक्स लेन 15 किलोमीटर लंबा है बाईपास
मथुरा। मथुरा के श्रीबांकेबिहारी मंदिर से जुड़ी जानकारी सामने आई है। जिससे दर्शन करने वालों को जाम से राहत मिलेगी।
बता दें कि वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से राहत दिलाने का काम वृंदावन बाईपास करेगा। इसका रोडमैप यूपी ब्रजतीर्थ विकास परिषद् ने नेशनल हाईवे प्राधिकरण के साथ तैयार कर लिया है।
वहीं शुक्रवार को वृंदावन बाईपास को लेकर बैठक भी हुई। जिसमें डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय की मौजूदगी में नेशनल हाईवे प्राधिकरण के अभियंता मोहित कुमार ने प्रजेंटेशन दिया। साथ ही उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद् के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे-19 और यमुना एक्प्रेसवे को जोड़ते हुए वृंदावन बाईपास का निर्माण किया गया है। ये सिक्स लेन 15 किलोमीटर लंबा होगा। इस बाईपास के निर्माण से दिल्ली आने वाले लोग सीधे वृंदावन में प्रवेश कर सकेंगे।