इंदिरापुरम में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, चमकेगा क्षेत्र
- 15 दिन के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश
मोहसिन खान
गाजियाबाद। इंदिरापुरम में तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाएं बनाई हैं। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को इंदिरापुरम क्षेत्र में टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश को इंदिरापुरम की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कहा गया। नगर आयुक्त ने निर्माण, जलकल, उद्यान सहित सभी विभागों को 15 दिन के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।
इंदिरापुरम के 18,000 घरों का डाटा आयकर विभाग द्वारा एकत्र किया जा चुका है और 38,000 घरों का डाटा एकत्र करने का कार्य चल रहा है। सभी 56,000 घरों का डाटा एकत्र करने के बाद नगर निगम ग्रहकर वसूलेगा।
बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने नगर निगम को इंदिरापुरम का हस्तांतरण कर दिया है, जिसके बाद से ही नगर निगम इंदिरापुरम के विकास के लिए योजनाएं बना रहा है। इस टीम में अरुण कुमार यादव (नगर आयुक्त), अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज, महाप्रबंधक जल विजयनारायण मौर्य, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव और मुख्य अभियंता निर्माण एन. के. चौधरी सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। बैठक में अपर नगर आयुक्त भी उपस्थित रहे।