वार्डों में नहीं हो रहे विकास के काम, पार्षद परेशान

Update: 2024-05-03 10:12 GMT

-वार्डों में विकास के नए काम शुरू नहीं होने से पार्षदों में बढ़ा गुस्सा

-निगम अधिकारियों को लिखी एक दर्जन से अधिक पत्र

गौरव कुमार (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। गाजियाबाद में भले ही दूसरे चरण के अंतर्गत गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए लेकिन वार्डों में विकास के नए काम आरंभ नहीं होने से पार्षदों में गुस्सा बढ़ रहा है। पार्षदों की माने तो निगम स्कूल में शिक्षा हासिल कर रही छात्राओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के प्रस्तावों को भी लटकाया जा रहा है। तर्क यह दिया जा रहा है कि सदन से प्रस्ताव के स्वीकृति और धन की उपलब्धता के आधार पर काम कराया जाएगा।

वार्ड नंबर 92 की महिला पार्षद रूबिना अब्बासी ने खुलासा किया कि देखा जाए तो उनका वार्ड विकास के कार्यों से उपेक्षित है। उनके द्वारा वार्ड में विकास कराए जाने से संबंधित एक दर्जन से अधिक लेटर निगम अधिकारियों को लिखे जा चुके है। हाल में, उनके द्वारा इस्लाम नगर स्थित प्राथमिक विधालय में बच्चों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का लेटर के माध्यम से आग्रह किया गया लेकिन निगम के निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 22 लाख राशि से विद्यालय में कार्य कराए जाने का आगणन तैयार कर दिया गया है। सदन से प्रस्ताव की स्वीकृति और धन की उपलब्धता के आधार पर कार्य कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News